चैम्पियन के दलित और अल्पसंख्यक समर्थक कर्णवाल पर हुए मुखर

हरिद्वार/ रुड़की- झबरेड़ा और खानपुर विधायक की जुबानी जंग अब बड़ा रूप लेती जा रहीं है। रविवार को अल्पसंख्यक समाज से जुड़े चैम्पियन समर्थकों ने झबरेड़ा विधायक पर कई आरोप लगाए थे और माफी न मांगने पर आंदोलन करने की बात कही थी। आज सुबह अल्पसंख्यक समाज से जुड़े कुछ लोगों ने पत्रकार वार्ता कर चैम्पियन को अल्पसंख्यक विरोधी बताया था। शाम होते होते अल्पसंख्यक समाज और दलित समाज के चैम्पियन समर्थकों ने फिर से पत्रकार वार्ता कर झबरेड़ा विधायक पर तीखा हमला बोला है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू सिंह आजाद ने कहा कि झबरेड़ा विधायक अनर्गल बयानबाजी कर अपने पद की गरिमा को खो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि झबरेड़ा विधायक चरित्रहीन है और फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर चुनाव लड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह ओछी राजनीति को छोड़कर विकास कार्यों पर ध्यान दें। लंढौरा के पूर्व चेयरमैन डॉ पहल सिंह ने कहा कि वैजयन्ती माला से रानी देवयानी की तुलना करना सही नही है। रानी देवयानी उच्च शिक्षित और राजघराने से जुड़ी महिला हैं। उन्होंने कहा कि झबरेड़ा विधायक दलित समाज के होने के वावजूद भी दलितों के हितैषी नही है। उन्होंने कहा की राजपरिवार पर वह झूठे आरोप बर्दाश्त नही करेंगे। उन्होंने यह तक कहा की दलित समाज के लोग झबरेड़ा विधायक का बायकॉट करेंगे। वार्ता में राजकुमार, ईश्वर पाल, डॉ नरसिंह आदि लोग मौजूद रहे।

अल्पसंख्यक समर्थकों ने भी दिया जबाब…

आज सुबह अपने आपको भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यकर्ता बताने वाले मोहम्मद शिराज ने पत्रकार वार्ता कर चैम्पियन पर गंभीर आरोप लगाए थे और चैम्पियन को अल्पसंख्यक विरोधी बताया था इसके जबाब में चैम्पियन समर्थकों ने शाम को पत्रकार वार्ता कर उन्हें झबरेड़ा विधायक द्वारा भेजे गए किराए के आदमी बताया और यह भी आरोप लगाया कि वह एक बसपा नेता के समर्थक थे जिनसे झबरेड़ा विधायक ने सांठगांठ कर चैम्पियन पर गम्भीर आरोप लगवाए हैं। वार्ता में राव फुरकान ने कहा कि चैम्पियन राजघराने से ताल्लुक रखते हैंउनका परिवार सदियों से अल्पसंख्यक समाज की सेवा करता आया हैं। उन्होंने कहा राज परिवार सर्वसमाज का हितैषी है और सबको साथ लेकर विकास के रास्ते पर ही अपना फोकस रखते हैं। वार्ता में चौधरी इस्लाम, परवेज अहमद, वसीम अहमद, अफजाल प्रधान, प्रधान अब्दुल रहीम, परवेज आलम, युशूफ, जाहिद कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *