गाजीपुर। जनपद में अपराध पर अंकुश व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल नेतृत्व में आज दिन बृहस्पतिवार को क्राइम ब्रांच, थाना नंदगंज, थाना करंडा की टीम अपराधी राजू उर्फ रजनीश यादव के संभावित स्थानों पर दबिश देकर अगस्ता पुलिया के रास्ते सहेडी होते हुए नंदगंज जा रहे थे कि तभी सहेड़ी क्रासिंग के पास तीन व्यक्ति दिखाई दिए। जो पुलिस की गाड़ियों को आता देख भागने की कोशिश किये। जिसे देख पुलिस को इन पर शक हुआ और घेराबंदी कर तीनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति राम लखन पाल पुत्र कुंवरपाल निवासी गोंहदा बिशुनपुरा थाना नगसर जनपद गाजीपुर, लखन चौधरी पुत्र राजेंद्र चौधरी निवासी लालवा थाना बकुरा जनपद बकुरा पश्चिम बंगाल, रामदयाल यादव पुत्र विगन सिंह यादव निवासी निरहू के पूरा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर बताए जाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त लखन चौधरी ने बताया कि वह भारी मात्रा में अवैध अफीम बिक्री हेतु पश्चिम बंगाल प्रांत से उत्तर प्रदेश में अक्सर लाते हैं और रामदयाल के माध्यम से अफीम बिक्री करते हैं। राम लखन ने बताया कि आज भी हम लोग अफीम बिक्री हेतु लेकर जा रहे थे कि तभी पुलिस द्वारा पकड़े गए। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 4 किलो 100 ग्राम अफीम व 3 अदद मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अफीम की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये में है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
– प्रदीप दुबे,गाजीपुर