बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-इमाम हुसैन की शहादत पर चालीसवें के रूप में चेहल्लुम मनाया गया।आस पास के गाँव ठिरिया खेतल और कुरतरा के ताज़िये कस्वे के मुख्य मार्ग पर पहुँचे जिसमें कस्वे के तमाम लोग शामिल रहें। इमाम हुसैन के अकीदतमंदो ने लंगर भी तकसीम किया।
इस कस्वे में मोहर्रम की दस तारीख़ का जुलूस मशहूर है। जिसमें भारी भीड़ भाड़ रहती लेकिन यहाँ चेहल्लुम के जुलूस में उतनी भीड़ भाड़ नहीं होती है जितनी मोहर्रम की दस तारीख़ के जुलूस में रहती है इसका कारण यह कि मोहर्रम के जुलूस में कस्वे के सभी ताज़िये जुलूस में शामिल होते है।
लेकिन चेहल्लुम वाले दिन कुछ ही ताज़िये जोकि पूर्व से चला आ रहा है बहीं जुलूस में शामिल रहते है ।
इन गाँवों के ताज़ियो का जुलूस कस्वे में पहुँचता फिर इसमें यहाँ के लोग शामिल हो जाते है फिर भीड़ भाड़ बढ़ती ही जाती है।सुरक्षा के मद्देनज़र थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी एवं चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र दल वल के साथ मुस्तैद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट