चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर हुआ जागरूकता और व्याख्यान कार्यक्रम

बरेली- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर जागरूकता और व्याख्यान कार्यक्रम किया गया । राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय हिंदी दिवस की शुरुआत की गई ।हिंदी हमारी मातृभाषा है जिसे हम अच्छे से समझ सकते हैं ,बोल सकते हैं, पढ़ सकते हैं। इसे पूरे देश में बढ़ावा देना चाहिए।इस अवसर पर आर्य समाज की ओर से हवन ,प्रवचन के साथ गायन तथा हिंदी शब्द प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल सिंह आर्य ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती के चरित्र को जीवन में धारण करें जिससे बुद्धि और संस्कारों का विकास हो।इस अवसर पर हिंदी शब्दों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें चयनित विद्यार्थियों पूजा, छाया ,गौरी, सरोज, रिचा, आकाश, विवेक ,हेमंत ,राकेश, अमित कुमार को पुरस्कृत किया गया। हिंदी शिक्षक प्रभात शर्मा ने हिंदी के विकास पर व्याख्यान दिया ।स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विद्यार्थियों की कक्षा में सफाई प्रतियोगिता की गई और श्रेष्ठ कक्षा दस को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक कृपाल सिंह, पवन कुमार यादव, अतर सिंह, राजकुमार ,योगेश कुमार अग्रवाल, प्रभात शर्मा ,भावना शर्मा, संतोष कुमार पांडेय धर्मराज मौर्य सुभाष चंद्र पाठक, पवन कुमार राघव आदि उपस्थित रहे।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *