शाहजहांपुर – शाहजहांपुर, सदर बाजार पुलिस को बीती रात चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर सहित दो डकैतों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 25 हजार रूपये, एक तमंचा, कारतूस व लूट गए सोने के आभुषण भी बरामद कर लिये।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा ने बताया की,शनिवार रात लगभग डेढ़ बजे सदर बाजार पुलिस अशफाक नगर के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस की नजर पैदल आ रहे दो सन्दिग्ध व्यक्तियों पर पड़ी। जिस पर पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रुकने के लिए कहा, लेकिन पुलिस टीम को देखते ही दोनों संदिग्धों भागने लगे। पुलिस ने तत्काल घेराबन्दी की और सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला निसरजई निवासी अनिल गुप्ता व रामनगर निवासी गोलू उर्फ वैभव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।
चनप्पा के मुताबिक, पूछताछ में बदमाशों ने उक्त लूट की घटना को कबूलते हुए बताया कि बजरिया निवासी
सुशील कुमार कपूर के पड़ोसी ने उनको खबर दी थी कि सुशील कुमार को जमीन बेचने से 35 लाख रुपये मिले है। मुखबरी के आधार पर बदमाशों ने लूट की योजना बनाई और 7, अक्टूबर की रात सुशील कुमार कपूर घर में घुस गए। इस दौरान बदमाशो ने 55 हजार रुपये सहित सोने की चेन, दो चूड़ियां आदि लूट लिये और फरार हो गये। बदमाशो ने बताया कि घटना में उनके साथ बजरिया निवासी बंटी उर्फ विजय, दिलाजक निवासी आदिल व रामनगर निवासी साहिल शामिल थे।
उन्होंने बताया की अनिल एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानो पर लगभग 13 मुकदमे दर्ज है। फरार बदमाशो की तलाश में पुलिस को लगाया गया है तथा बदमाशो के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही भी की जाएगी।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा