चुनाव ड्यूटी पर गए आधा दर्जन शिक्षामित्रों की मौत, डीएम से लगाई आर्थिक मदद की गुहार

बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे ड्यूटी करने वाले शिक्षामित्रों से बने दो शिक्षक व चार शिक्षामित्रों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने डीएम व बीएसए रिपोर्ट भेजकर आश्रित परिवारों की योग्यता के हिसाब से नौकरी व आर्थिक मदद की मांग की है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि जिले मे पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण, मतदान व मतगणना के दौरान शिक्षामित्रों से बने दो शिक्षक व चार शिक्षा मित्र की कोरोना की चपेट मे आए। इलाज के दौरान इन सभी की मौत हुई है। इन शिक्षामित्र से बने शिक्षक व शिक्षामित्रों के परिवारजन को तत्काल कोरोना योद्धा घोषित कर उनके आश्रितों को नौकरी दी जाए। मृतकों के परिवारजन को 50-50 लाख की मदद मुहैया कराई जाए। पुरानी पेशन व ग्रेच्युटी दी जाए। कोरोना के शिकार हुए शिक्षकों को इलाज पर खर्च रकम की सरकार तत्काल भरपाई करे। संघ का कहना है कि वैश्विक महामारी में शिकार हुए शिक्षामित्रों के परिवारजनों की लड़ाई न्याय न मिलने तक लड़ी जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *