चन्दौली- जैसे- जैसे लोकसभा चुनाव 2019 के समीप आते जा रहै है वैसे-वैसे शासन,प्रशासन की सरगर्मियां बढ़ती नजर आ रही हैं।आप को बताते चलें कि यूपी के चंदौली जिले की लोकसभा के चुनाव आखिरी चरण में यानि की 19 मई को वोटिंग होनी है।पुलिस प्रशासन सहित अन्य सरकारी नौकरशाह अभी से ही कमर कस लिए हैं ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो सके। पुलिस विभाग लगातार जनपद के हर स्थान पर अवांछनीय तत्वों,शराब तस्करों, कैश लेकर जाने वालों की जांच और गश्त के साथ साथ लाइसेंसी असलहों को जमा करवाने में भी प्रशासन मुस्तैद नजर आ रही है,इसी क्रम में शुक्रवार को एसडीएम सदर कुमार और डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पांडेय ने मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के पड़ाव स्थित जीएस व मालती गन हाउस पहुंचकर जांच व पूछताछ की। इस दौरान जमा हुए असलहे की सत्यता परखी।
इस बाबत त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के क्रम में जांच की जा रही है और जितने भी दुकान हैं सभी की जांच की जाएगी।
रंधा सिंह चन्दौली