बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव फरीदापुर चौधरी में बुधवार शाम मौजूदा और पूर्व पार्षद आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया, जिसमें पार्षद का सिर फट गया। फायरिंग और पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया और घायल पार्षद को मेडिकल के लिए भेजा। गांव फरीदापुर चौधरी में दो दिन पहले पार्षद मेहसर खां और पूर्व पार्षद अकील उर्फ गुड्डू का विवाद हुआ था। पहले से दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश चली आ रही है। दो दिन पहले हुए विवाद के कारण बुधवार शाम करीब 7 बजे दोनों गुट एक बार फिर आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने पथराव करना शुरू कर दिया। पूर्व पार्षद अकील उर्फ गुड्डू की ओर से हुए पथराव में पार्षद महसर खां के सिर में गंभीर चोटें आई। पथराव और फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद सभी वहां से फरार हो गए। पथराव में सड़क पर खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने घायल पार्षद को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा और दबिश देकर दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। जिसमें पूर्व पार्षद अकील उर्फ गुड्डू के बेटे सहित दो अन्य है। पूर्व पार्षद पर कई आपराधिक मुकदमे छेड़छाड़ मारपीट, जानलेवा हमले, बलवा रंगदारी के दर्ज हैं। इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि फायरिंग और पथराव की सूचना मिली थी, लेकिन फायरिंग नहीं हुई थी। दोनों पक्षों में दो दिन पहले हुई कहासुनी के कारण विवाद के बाद पथराव हुआ है। पुलिस दोनों पक्षों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करेगी।।
बरेली से कपिल यादव