पिंडरा/वाराणसी-पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को गुरुवार को एक नई सौगात मिली।जहां पीएचसी पिंडरा में नए एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया गया वही गजोखर में बृहद चिकित्सा व जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला व पुरुषों की जांच व विभिन्न रोगों से ग्रसित लोगों की चिकित्सा की गई। इस दौरान बीपी,सुगर व ब्लड से सम्बंधित अनेक जांच किये गए। इस दौरान कुल 867 ग्रामीण महिला व पुरुषों ने पंजीकरण कराया।
इसके पूर्व पिंडरा में विधायक डॉ अवधेश सिंह ने प्रदेश में पहले पीएचसी केंद्र पर एक्सरे मशीन का शुभारंभ शिलापट्ट का अनावरण व स्वयं का एक्सरे करा कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता को बेहतर इलाज के लिए सभी सुबिधाये उपलब्ध होगी। उन्होंने गजोखर में विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती व जांच मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ब्लड बैंक भी खोलने का आश्वासन दिया। वही सीएमओ बीवी सिंह ने कहा कि जल्द ही गजोखर में 4 नए चिकित्सको की तैनाती की जाएगी।
एक्सरे मशीन व चिकित्सा शिविर के शुभारम्भ अवसर पर एसडीम डॉ एनएन यादव,सीओ पिण्डरा सुरेंद्र नाथ यादव, डिप्टी सीएमओ एके राय, डॉ एच सी मौर्य,डॉ एस कन्नौजिया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह, जिलापंचायत सदस्य रमेश पटेल, रामाश्रय सिंह, पवन सिंह,जेपी पांडेय, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रकाश चन्द,ग्राम प्रधान रामू गुप्ता, दीपक सिंह, संदीप सिंह, राजू सिंह, अभिषेक राजपूत,मनीष पाठक ,विकास सिंह,अतुल रावत, राहुल चौहान समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
विधायक को दिया पत्रक।
पिंडरा में एक्सरे केंद्र का शुभारंभ करने पहुचे विधायक को ब्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष रमेश जायसवाल व श्यामबिहारी ने स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मी की तैनाती व सभी आवश्यक दवाओं के वितरण करने की व्यवस्था की मांग की। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के जलजमाव की समस्या खत्म होने का मुद्दा उठा। इसे अबिलम्ब दूर करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा ग्रामीणों कई ग्रामीणों ने समस्याओं के बाबत पत्रक दिया।
*स्वास्थ्य मंत्री के न आने से निराश हुए ग्रामीण*
पिंडरा व गजोखर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह के स्वास्थ्य खराब होने के चलते न पहुचने पर ग्रामीण निराश दिखे। उनका कहना था कि उनके आने से पूरे पीएचसी का कायाकल्प होता। चिकित्सकों की कमी भी दूर होती।
जब विधायक ने कार्यकर्ता को जेल भेजने की बात कही
पिंडरा में एक्सरे केंद्र के शुभारंभ बाद ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे थे तभी एक कार्यकर्ता ने कठिराव चौकी इंचार्ज के ऊपर 3 हजार रुपए लेकर रिपोर्ट लगाने की शिकायत की। जिसपर विधायक ने जब घुस देने के आरोप में पुलिस को कार्यकर्ता को ही गिरफ्तारी की बात कही तो लोग सकेते में आ गए। लेकिन बाद में घुस न देने की नसीहत देते हुए उक्त दरोगा के खिलाफ सीओ से जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी