*थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने खेल को बताया जीनव का विभिन्न अंग
*आयोजक डॉक्टर साबिर अली ने मुख्य अतिथि को शाल भेंट कर किया सम्मानित
*सेमरा वृत माउण्टेन वॉलीवाल क्लब के द्वारा वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन
बिहार/मझौलिया- मझौलिया प्रखंड अंतर्गत
सेमरा वृत माउण्टेन वॉलीवाल क्लब के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेमरा वृत के ऐतेहासिक मैदान में मझौलिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ साबिर अली थानाध्यक्ष अशोक कुमार एवं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 40 से जिला परिषद प्रत्याशी सभाशंकर प्रसाद साह
ने संयुक्त रूप से फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया ।आगंतुक अतिथि को डॉ साबिर अली द्वारा शाल भेंट कर सम्मनित किया गया । थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने खेल को बताया जीनव का विभिन्न अंग है।खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। वही प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ साबिर अली ने कहा खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। साथ ही बताया कि इस प्रकार के आयोजन से गांवों में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। वही जिला परिषद प्रत्याशी सभाशंकर प्रसाद साह ने कहा कि खेल से युवाओं की सेहत संवरेगी, मानसिक प्रवृत्ति अच्छी रहेगी तथा आपसी सौहार्द कायम रहेगा ।
आपको बता दे कि आज का पहला वॉलीबॉल मैच सेमरा बृत क्लब एवं जय हिंद वॉलीबॉल क्लब बगही बघमबरपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जय हिंद क्लब के खिलाड़ियों ने पहली पारी में खेल खेला मैच काफी रोमांचक रहा आज के मैच में बाघअंबरपुर की टीम विजय हुई रेफरी के रूप में शिक्षक परवेज आलम कॉमेंट्री के रूप में एहसान आलम एस्कोरर के रूप में बसीर एवं मुन्ना की काफी सराहनीय भूमिका निभाई ।आयोजक के तरफ से बताया गया कि 10 मार्च को मैच का फाइनल समापन किया जाएगा सेमरा वृत्त के कप्तान शमशाद आलम एवं बाघाम्बर पर के कप्तानराणा ने अपने अपने टीम के खिलाड़ियों को समय-समय पर मार्गदर्शन देते रहें। इस मौके पर थाना के जामदार ललन राम, वार्ड सदस्य हरेंद्र यादव, अब्दुल्लाह अंसारी, निसार अंसारी सभा शंकर प्रसाद, डॉक्टर इरफान, इफ्तेखार आलम ,अफजल आलम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट