चिकित्सक की लापरवाही से हुई मासूम की मौत:मचा कोहराम

मीरजापुर- मामला राजगढ़ का है परिजनों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी अंतर्गत सब्जी मंडी के सामने स्थित प्रकाश क्लिनिक डॉक्टर ओ पी सिंह के द्वारा दी गयी दवा से बच्चे की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिभा 25 वर्षीय पत्नी बिरेंद्र थाना करमा बीती रात में नदीहार सब्जी मंडी के के सामने प्रकाश क्लीनिक पर प्राइवेट चिकित्सक ओ पी सिंह से इलाज के लिए आये और दवा लेकर चले गए।रात्रि घर पहुचने के बाद माता ने बच्चे को दवा पिलाई।दवा देने के बाद हालत सुधरने को कौन कहे और बिगड़ने लगी रात्रि में ही बच्चे की मौत हो गयी।बच्चे के मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया।प्रातः होते ही परिवार वाले नदिहार स्थित प्रकाश क्लीनिक पर पहुँच गये और काफी हंगामा मचाया । बच्चे की मां का मायका करमा बाजार में है और मायके में रहकर बच्चे का इलाज करा रही थी कि घटना हो गई। बच्चे की मौत की खबर सुनकर मां और पिता के साथ-साथ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।माँ रह रहकर बेहोश हो जा रही है। परिजनों ने इसकी सूचना डायल 100 को दी गई । और साथ में ही राजगढ़ चौकी प्रभारी अखिलेश पांडे भी मौके पर पहुंच गए। परिजन भी मौके पहुंच गए चिकित्सक के खिलाफ कर्मा थाने में सूचना दर्ज कराई है और राजगढ़ चौकी प्रभारी अखिलेश पांडे ने चिकित्सक की दुकान को बंद कर ताला लगा दिया है । यह खबर सुनकर आसपास के लोग अपना मेडिकल बंद करके फरार हो गए । प्रतिभा की शादी 3 साल पूर्व मड़िहान थाना क्षेत्र के ढोल मूर्तियां गांव में विजय जायसवाल के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा दी गयी 4 दवाओं में से तीन एक्सपायर है।अभी 1 महीने पूर्व ही राजगढ़ क्षेत्र में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी।राजगढ़ क्षेत्र में बरसाती कीड़ो की तरह नर्सिंग होम खुल रहे है। नर्सिंग होम में इलाज धड़ल्ले से हो रहा है, जिससे मरीजों का भरपुर शोषण किया जा रहा है। और कोई कार्यवाही ना होने से नर्सिंग होम मनमानी ढंग से पैसा वसूल कर चांदी काट रहे है। शासन और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।घटना आज सुबह 7:00 बजे की है परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपीत डॉक्टर के एक्सपाईरी की दवा से बच्चे की मौत हुई है। राजगढ़ क्षेत्र में लगभग एक दर्जन से ज्यादा नर्सिंग होम खुले हुए हैं लंबे चौड़े बोर्ड लगाकर लोग यहां के मरीजों का शोषण कर रहे हैं। अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ जिले के चिकित्सा अधिकारी मौन बने हुए हैं। बिना रुकावट नर्सिंग होम अपना खेल खेल रहे हैं आए दिन कहीं ना कहीं का मरीज बीमारी से दम तोड़ रहा है।लेकिन प्राइवेट नर्सिंग होम का कुछ नहीं हो रहा है,अभी 3 दिन पूर्व ही धनसिरीया ग्राम सभा के सतौहा इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।अभी एक सप्ताह पहले ही राजगढ़ के प्राइवेट नर्सिंग पर एक मरीज को खून चढ़ाया और रेजिस्ट कर गया आनन फानन में मरीज रेफर कर दिया किंतु वाराणसी पहुँचने के पहले ही मरीज की मौत हो गयी।उक्त मामले में क्षेत्रीय लोगो ने ले देकर मामला रफा दफा करा दिया। जब मरीज नर्सिंग होम संचालक पर हंगामा करते तो मामले को दबा दिया जाता है और प्रशासन कुछ नहीं कर पाता है । नक्सल क्षेत्र राजगढ़ में मरीजों के साथ नर्सिंग होम लगातार शोषण कर रहे हैं।इलाज के दौरान घटनाएं आम बात हो गई हैं। विकासखंड राजगढ़ के मड़िहान थाना अंतर्गत धुरकर गांव में 1 माह पूर्व डायरिया फैलने से दो लोगों की मौत हो गई थी।यहां पर भी प्राइवेट झोलाछाप चिकित्सक द्वारा इलाज के दौरान मौत हो गई लेकिन झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई ना होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जिले के आला अधिकारियों ने दौरा किया लेकिन झोलाछाप चिकित्सक का हौसला बुलंद है।कर्मा थाना से बात करने पर उन्होंने ने बताया कि धारा 304 A में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है,पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मामला दूसरे जनपद का होने के कारण उक्त मुकद्दमा मड़िहान को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *