शाजापुर- किला परिसर में स्थित गर्ल्स डिग्री कॉलेज में अब एमकॉम के लिए प्रवेश बंद कर दिए गए है। क्योंकि यहां पर उक्त विषय को स्ववित्त से संचालित करना था, लेकिन छात्राओं की प्रवेश संख्या काफी कम होने के कारण कॉलेज को पिछले चार साल में करीब साढ़े 3 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। ऐसे में अब उक्त कक्षा को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
गर्ल्स कॉलेज में यूजी की कक्षाओं के साथ ही वाणिज्य विषय की पीजी की कक्षाएं भी शुरू की गई थी। करीब 4 साल पहले एमकॉम की कक्षाओं का संचालन यहां पर स्ववित्त से करना शुरू किया गया। इस स्ववित्त में यहां प्रवेश लेने वाली छात्राओं से फीस लेकर उसी फीस से शिक्षक की व्यवस्था, किताबों की व्यवस्था और विश्व विद्यालय को संबद्धता शुल्क जमा किया जाना तय किया गया। एमकॉम का कोर्स शुरू करने के पहले उम्मीद थी कि यहां पर बड़ी संख्या में छात्राएं प्रवेश लेंगी, लेकिन इसके विपरित यहां पर छात्राओं की संख्या एमकॉम में बहुत ही कम रह गई।
– गौरव व्यास ,शाजापुर /मध्यप्रदेश