बरेली। राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार ने बताया कि चार माह से वेतन न मिलने से शिक्षक का परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच जा रहा है। विभाग द्वारा इस देरी का कारण समय पर केंद्रीय सरकार द्वारा प्रदत अंश नहीं मिल पाना बताया गया है। शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अपने पारिवारिक उत्तरदायित्व का समय पर निर्वहन न कर पाने से आर्थिक सामाजिक और मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए शासन से अनुरोध करने की बात कही है। जिससे समय पर वेतन का भुगतान सुनिश्चित हो सके। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह ने भी उनकी समस्याओं को देखते हुए उच्च अधिकारियों व शासनको पत्र लिखा है। इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव