मध्यप्रदेश,उज्जैन – त्रिस्तरीय पंचायत के उप निर्वाचन-2018 (पूर्वार्द्ध) में मतदान शुक्रवार 3 अगस्त को होगा। ग्राम पंचायत क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाली संस्थाओं, कारखानों, दुकानों तथा अन्य संस्थानों में स्थानीय अवकाश रहेगा। श्रम आयुक्त इन्दौर ने मतदान के लिये अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किये हैं। उज्जैन जिले की खाचरौद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नापाखेड़ी, अटलावदा एवं सुरेल तथा बड़नगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उड़सिंगा में सरपंच पद के लिये निर्वाचन होगा। इसी तरह बड़नगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मलोड़ा में पंच पद के लिये निर्वाचन होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मप्र पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के अन्तर्गत राज्य निर्वाचन आयोग में आम निर्वाचन पंचायत पूर्वार्द्ध-2018 के लिये कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार 3 अगस्त को प्रात: 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद इसी दिन मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना केवल पंच पद के लिये की जायेगी। सरपंच पद के लिये मंगलवार 7 अगस्त को प्रात: 8 बजे से मतों की गणना की जायेगी एवं 10.30 बजे से परिणाम की घोषणा होगी। यह मतगणना विकास खण्ड मुख्यालयों पर की जायेगी। गुरूवार 9 अगस्त को पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा गुरूवार 9 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे से की जायेगी। इसी दिन मतगणना के परिणाम की घोषणा विकास खण्ड मुख्यालयों पर की जायेगी।
राजेश परमार , आगर मालवा