बरेली। कलाकार वेलफेयर सोसाइटी ने कड़ाके की ठंड मे गरीबो को चाय, समोसे के साथ कम्बल वितरण कर सर्दी से राहत दी है। कलाकार वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र गुलाटी के जन्मदिन के अवसर पर सोसाइटी के द्वारा अलखनाथ मंदिर पर चाय, समोसे के साथ कंबल का वितरण किया। जिससे लोगों को सर्दी में राहत मिली। इस अवसर पर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने कहा कि कम्बल वितरण कर इस कड़कड़ाती ठण्ड में काफी पुनीत कार्य है। प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र गुलाटी के साथ पांच पौधे लगाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सोसाइटी के प्रदेश सचिव अंकुर सक्सेना, जितेंद्र मिश्रा, प्रतोष शर्मा, सत्यम सक्सेना के साथ सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव