बरेली। संपत्ति के लालच मे चाचा की हत्या करने के आरोपी भतीजे को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। उसकी निशानदेही पर दुकान में छिपाया गया हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हो गया। रविवार रात सिकलापुर निवासी 62 वर्षीय अविवाहित दयाशंकर की सोते समय घर मे ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन और बिजली की लाइन भी काट दी गई थी। इस मामले में उनके भतीजे रितिक ने नीरज, अमित, सचिन, वासू और अप्पू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप था कि रंजिश के चलते नीरज ने अपने साथियों के साथ उसके धोखे में चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि जांच के दौरान रितिक की कहानी में कई झोल मिले। परिवार वालों और उसकी बातों में भी मिलान नहीं हो रहा था। जब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई तो सामने आया कि वारदात वाली रात नीरज कई बार घर मे आया-गया था। उसने बताया कि वारदात की सूचना भांजी ने दी है जबकि उसके मोबाइल में भांजी की कोई कॉल नही मिली। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। बताया कि चाचा अविवाहित थे और अपने हिस्से की दुकान व मकान बेचना चाहते थे। साथ ही चाचा उसकी पत्नी पर गलत नीयत रखता था। इस वजह से उसने हत्या कर दी। सीओ पंकज श्रीवास्तव ने एक फुटेज में रितिक वारदात के बाद अपनी दुकान में जाकर कुछ ही देर में बाहर निकलते दिखा। इस बारे में जब सख्ती से पूछताछ की गई तो वहां उसने तमंचा छिपाने की जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त तमंचा, दो कारतूस, एक खोका और बिजली लाइन काटने के औजार बरामद कर जेल भेज दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव