आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र मे क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार के नेतृत्व में चाइनीज मांझे की तलाश में दो दुकानों पर छापे मारे गए, लेकिन यहां कुछ नही मिला। चाइनीज मांझे से दुर्घटनाओं को देखते हुए इस मांझे की बिक्री प्रतिबंधित की गई है। शुक्रवार को सीओ नितिन कुमार के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज सचिन कुमार, हेड कांस्टेबल महेश यादव ने नगर के बजरिया में असद मियां तथा स्टेट बैंक के समीप वंश की पंतगों की दुकानों की चेकिंग की। सीओ ने बताया कि दोनों दुकानों पर चाइनीज मांझा बरामद नहीं हुआ है। सभी पंतग विक्रेताओं को हिदायत दी गई है कि वह किसी दशा में चाइनीज मांझा की बिक्री नहीं करेंगे, यदि मांझा को कोई बेचते पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
