चर्चित भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की मांग

शेरकोट/बिजनौर- नगर के चर्चित जिला स्तर के भाजपा नेता अंकुर जैन द्वारा बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती व सपा संरक्षक भूतपूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के सोशल मिडिया फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने पर आक्रोशित दलित समाज व सपा बसपा के कार्यकर्ताओं ने शेरकोट थाना पुलिस को ज्ञापन सौंप उचित धाराओं मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की और समय से कारवाई न होने पर अम्बेडकर महासभा के जिला सचिव त्रिलोकी सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हम सभी कार्यकर्ता व दलित समाज के लोग सड़कों पर उतर कर आक्रामक रुख अख्तियार करने के लिए बाध्य होगें।
वही सपा के जिला महासचिव भूतपूर्व चैयरमैन कमरुल इस्लाम ने अपने सपा समर्थकों के साथ ज्ञापन सौंपते हुए इस तरह की घटनाओं के लिए कडे शब्दों में निंदा की और कहा कि राजनीति के इतने निचले स्तर पर केवल भाजपा ही पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो यह लोग बेटी बचाओ का नारा देते हैं और दूसरी ओर इन लोगों की असली मानसिकता यहां सबके सामने उजागर हो रही है। क्या यही है भाजपा कार्यकर्ताओं की नजर में महिलाओं का सम्मान जो बहन मायावती जैसी वरिष्ठ महिला को अपमानित करने से नहीं छोड रहे वह आम महिलाओं के साथ क्या व्यवहार करेंगे।
वही कस्बा इंचार्ज जितेन्द्र ने ज्ञापन लेने के बाद लगभग आक्रोशित लोगों को टालते हुए कहा कि इस मामले के विषय में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया और जांच के बाद ही किसी प्रकार की कोई कार्यवाही कराई जायेगी।
जबकि लोगों का कहना था कि इसी प्रकार की यदि कोई घटना भूल वश भी किसी विपक्षी दल के कार्यकर्ता के द्वारा हो जाती है है तो पुलिस उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर देती है। जैसे अभी कुछ दिन पहले ही जिले के ही किरतपुर थाने में सपा नेता साहिल के मामले में रहा था परन्तु जब मामला सत्ता पक्ष के भा ज पा नेताओं का होता है तो हमेशा लोकतन्त्र की आवाज दबाने की कोशिश करते हुए टालती रहती है।

– शेरकोट से अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *