बरेली। जिले मे सरकारी जमीन पर कब्जा, हेराफेरी और खरीद फरोख्त के मामलों मे लिप्त सात लोगों को भू-माफिया घोषित किया है। बीडीए ने इनमे से पांच पर थाना इज्जतनगर में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने चिह्नित तीन भूमाफिया को गिरफ्तार कर मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बीडीए, राजस्व और अन्य संबंधित विभागों की रिपोर्ट पर सात लोग भूमाफिया घोषित कर दिए थे। इसमें एलायंस बिल्डर्स फर्म निदेशक रमनदीप और अमनदीप जैसे चर्चित जमीन कारोबारी और बिल्डर शामिल है। बीडीए ने इन दोनों को छोड़कर बाकी पांच पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने पांच मे से तीन भू-माफिया दलविंदर सिंह, सलीम अहमद, जुल्फिकार अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की दोपहर इन तीनों आरोपी भूमाफिया सक्षम न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस अन्य दो की तलाश में दबिश दे रही है। सूत्रों के अनुसार मुकदमे मे छूटे दो प्रमुख जमीन कारोबारी व चर्चित बल्डिर रमनदीप सिंह और अमनदीप सिंह पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। श्री द्विवेदी ने बताया कि सीलिंग की जमीन बेचने के मामले मे जो भी नाम सामने आए है उनके विरुद्ध बीडीए ने मुकदमा दर्ज कराया है। अगर जांच में अन्य लोग भी संलप्ति पाए जाते हैं तो उनके नाम भी मुकदमे मे जोड़ दिए जाएंगे। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह बताया कि थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है जो सीलिंग की जमीन को बेचने व खरीदने में शामिल हैं।।
बरेली से कपिल यादव