बिहार/ मझौलिया- प्यार का प्रतीक है। रक्षा बंधन के दिन जहां बहन अपनी भाई की कलाई पर रक्षासूत्र या राखी बांधती हैं
बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है, वहीं भाई उसकी रक्षा करने का वचन देता है। रक्षा बंधन के दिन बहनों द्वारा भाई की कलाई पर राखी बांधने की भी एक विधि है।
– बहनें अपनी राखी की थाली में रोली, कुमकुम, चावल, पीली सरसों के बीज, दीपक, मिठाई और राखी लेकर
– भाई को सबसे पहले टीका लगती है भौहों के बीच का भाग अग्नि चक्र कहलाता है और वहां तिलक लगाने से पूरे शरीर में शक्ति का संचार होता है और व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है। उसके बाद उसके दाहिने हाथ में राखी बंधती है
– राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारती है
– आरती के बाद भाई को उसकी पसंदीदा मिठाईखिलाती है
– भाई बड़ा है तो पैर छूकर आशीर्वाद लेति हैं और अगर बहन बड़ी है तो भाई उसके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं।
– भाई इस मौके पर अपनी बहन को उसका पसंदीदा गिफ्ट दे। बताते चले कि सावन के अंतिम बारिश के फुहारे के साथ आया यह रक्षाबंधन गली गली चौक चौराहा पर बजता रक्षाबंधन का गीत खुशी का माहौल प्रकट करता हैं।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट