बरेली। जनपद की तहसील फरीदपुर चकबंदी कार्यालय का पेशकार रजत चौधरी 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। पेशकार के खिलाफ कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रजत चौधरी मूल रूप से मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव रूपपुर टंडौला का निवासी है। एंटी करप्शन थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने बताया कि फरीदपुर के पदारथपुर निवासी आदिल को दान में कुछ जमीन मिली थी। आदिल जमीन का दाखिल खारिज कराने रजत चौधरी के पास गए थे। रजत चौधरी ने इसके बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग ली। आदिल ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन थाने में कर दी। इस पर ट्रैप टीम गठित कर रजत चौधरी को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे। टीम ने पहले आरोप की जांच कर पुष्ट कर लिया कि मामला सही है। डीएम से अनुरोध कर दो स्वतंत्र गवाह लिए गए। फिर सादा कपड़ों मे गुरुवार को टीम फरीदपुर में चकबंदी कार्यालय के पास तैनात हो गई। आदिल के हाथ से जैसे ही रजत ने 15 हजार रुपये रिश्वत ली, एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया। टीम रजत चौधरी को लेकर कोतवाली पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करा दी। एंटी करप्शन टीम के मुताबिक रजत से रिश्वत में मिली रकम बरामद कर ली गई। तलाशी में आरोपी की जेब से 6120 रुपये और मिले। एंटीकरप्शन टीम ने लाल फाटक के पास स्थित वृंदावन धाम कॉलोनी स्थित रजत के कमरे पर भी दबिश दी लेकिन वहां ताला लगा मिला। शायद यहां मौजूद परिवार के लोग भनक लगने पर ताला लगाकर खिसक गए। रजत को शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव
