चन्दौली – चंदौली लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने आज नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर पार्टी के तमाम स्टार प्रचारक को जुटा कर पार्टी के पक्ष में लहर बनाने की कोशिश में जुटे प्रदेश अध्यक्ष की निगाहें दूसरी बार भी चन्दौली की सीट पर टिकी हुई है।नामांकन के दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ,डिप्टी सीएम केशव मौर्य ,केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र समेत भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ मौजूद रहे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि मैंने आज तीन सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिसमें प्रस्तावक के रूप में हमारे लोकसभा में आने वाली 3 विधानसभाओं के विधायक रहे। जिसमें शिवपुर विधायक व सूबे राज्यमंत्री अनिल राजभर भी शामिल हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि विकास के मुद्दे पर ही इस बार भी मैं चंदौली से चुनाव लड़ने जा रहा हूँ और जनता अपने आशीर्वाद से पुनः लोकसभा में जब भेजगी तब मैं इतना विकास करूँगा कि भारत की टॉप सर्वे एजेंसी से कहूंगा कि वह चंदौली के लोकसभा के विकास का सर्वे कर बताये। मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि चंदौली विकास कार्यों के दम पर भारत की पांच लोक सभाओं में अपना स्थान दर्ज करेगा , यहीं एजेंसी के सर्वे में आयेगा। अपने हलफनामे में इन्होंने 98 लाख 87 हजार नगद विभिन्न बैंकों में और अचल संपत्ति 1 करोड़ 69 लाख 60 हजार बताई है। इनके खिलाफ किसी भी न्यायालय में कोई वाद न तो लंबित है और न ही विचाराधीन है।इनकी पत्नी का बैंकों में 29 लाख 51 हजार रुपये व आश्रित के पास 6 लाख 86 हजार रुपये है।
रंधा सिंह चन्दौली