घाणेराव में 22 करोड़ की लागत से बना चिकित्सालय:कल उद्घाटन समारोह में गृहमंत्री करेंगे शिरकत

घाणेराव/पाली-राजस्थान। जिले के घाणेराव कस्बे में बने अत्याधुनिक तकनीक से युक्त मोहनी देवी जुगराज हिंगड़ राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय का कल राज्य के गृह मंत्री गुलाब सिंह कटारिया के आतिथ्य उद्घाटन समारोह आयोजित होगा।
उद्घाटन समारोह में राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के आने की खबर थी,लेकिन उनकी जगह गृह मंत्री के साथ अन्य केबिनेट मंत्री के आने की सम्भावना है।
घाणेराव कस्बे में बने अत्य आधुनिक तकनीक से युक्त अस्पताल में करीबन 22 करोड़ की लागत लगी, जो आशा महेश हिंगड़ चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वहन किया गया है।
आशा महेश हिंगड़ चेरिटेबल ट्रस्ट की आस पास के गांवों के साथ जिले भर में वाह वाही हो रही है।क्षेत्र इस चिकित्सालय के बनने के बाद क्षेत्रवासियों को तीन सौ चार सौ किलोमीटर दूर अहमदाबाद जोधपुर वगैरह कही जाने की आवश्यकता नहीं रही।
अस्पताल में सामान्य तीस बेड के अलावा पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, कम्प्यूटर रूम, पॉवर बेकअप रूम,आधुनिक तकनीक की जांच मशीनें, मरीज लॉबी, कॉम्फ्रेस हाल के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
-दिनेश लूणिया,राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *