बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे लापता बुजुर्ग का शव एक होटल के पास से मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक की पहचान दुनका निवासी कैसर हुसैन के रूप मे हुई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह दुनका निवासी कैसर हुसैन उर्फ कैसर मल्लाह अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में हुए लापता हो गये थे। परिजन के काफी तलाश करने के बाद भी वह नही मिले। रविवार की दोपहर के समय पुलिस को सूचना मिली कि सतुईया गांव के पास हाइवे पर बने होटल के पास एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो बंद होटल के बराबर तखत के पास एक बुजुर्ग की लाश पड़ी थी। उन्होंने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से कुछ नही मिला। शनिवार को बुजुर्ग गायब होने की सूचना पर जानकारी की गई तो परिजनों को सूचना दी गई गई। मौके पर पहुंचे परिजनो ने उनकी पहचान कैसर हुसैन पुत्र बब्बू उम्र 65 बर्ष के रूप मे की। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कैसर की मौत से घर मे कोहराम मच गया। मृतक पहले दुनका नदी पर नाव चलाते थे। वहां पुल बनने की वजह से अब वह घर पर ही रहकर परचून की दुकान चलाते थे। उनके पांच बेटे हैं। मृतक के भतीजे शब्बीर अहमद ने बताया कि शनिवार की सुबह उन्होंने दुकान खोली थी दुकान खोलने के एक घंटे बाद रूपए पैसे सारा सामान रखकर शटर गिराकर धनेटा की तरफ जाने बाले टेंपो पर बैठकर चले आए। काफी तलाश किया लेकिन नही मिले। रात को होटल पर खाना खाकर बंद पड़े होटल के पास तखत पर सो गए। ठंड लगने से अकड़ कर उनकी मौत हो गई।।
बरेली से कपिल यादव