बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र की तीन किशोरियां बाजार जाने के बहाने घर से भाग निकली। पुलिस ने इनमें से एक किशोरी को बरामद कर लिया। उससे पूछताछ मे सामने आया कि तीनों दिल्ली नौकरी के लिए निकली थी और उनमें से दो अपने प्रेमियों से लव मैरिज करना चाहती थी। दो अन्य किशोरियों की तलाश मे रुद्रपुर और अमरोहा पुलिस टीमें भेजी गई है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक ने कोर्ट मैरिज भी कर ली है। बारादरी क्षेत्र मे रहने वाली 16 वर्ष की दो और 15 वर्ष की एक किशोरी 29 अक्तूबर की दोपहर बाजार से कपड़ा खरीदने के बहाने घर से निकली थी। शाम तक वे घर नही लौटी तो परिवार वालों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता न चलने पर थाना बारादरी मे सूचना दी गई। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू की तो तीनों के ऑटो से सेटेलाइट और वहां से दिल्ली की बस मे जाने की बात सामने आई। इसी बीच शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि 16 वर्षीय एक किशोरी हाफिजगंज मे अपने नाना के घर मौजूद है। पुलिस परिवार वालों के साथ वहां पहुंची और किशोरी को बरामद कर लिया। बरामद किशोरी ने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर का काम जानती है। 16 वर्षीय दूसरी सहेली ने उसे व तीसरी किशोरी को भड़काया कि घरवाले परेशान करते है। वे लोग दिल्ली जाकर नौकरी करेंगे और अपनी मर्जी से शादी करेंगे। इस पर वे तीनों घर से निकल गई। सेटेलाइट पर ही उनका एक परिचित युवक मिल गया। उसके साथ तीनों दिल्ली की बस मे बैठकर रवाना हुई और गजरौला मे उतर गई। वहां वे तीनों दो रात व एक दिन युवक के रिश्तेदार के घर मे ठहरी। बरामद किशोरी ने बताया कि 16 वर्षीय उसकी सहेली ने अपने प्रेमी से अमरोहा मे कोर्ट मैरिज कर ली। शुक्रवार को उसे और 15 वर्षीय किशोरी को उन लोगों ने बस मे बैठाकर बरेली भेज दिया। वे दोनों बस से झुमका तिराहे पर उतर गई। वह डर के कारण अपने नाना के घर चली गई और दूसरी सहेली कैंट मे रहने वाले प्रेमी के घर चली गई। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कैंट मे आने वाली किशोरी की रुद्रपुर मे लोकेशन मिली है। उसकी तलाश मे टीम भेजी गई है। तीसरी किशोरी के लव मैरिज करने की जानकारी सामने आई है। उसकी तलाश मे अमरोहा टीम भेजी गई है।।
बरेली से कपिल यादव
