कैंट, बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र के गांव मोहनपुर के अब्दुल कादिर की हत्या करने वाले उसके दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहनपुर निवासी बबलू उर्फ नसरुद्दीन और तनवीर के रूप मे हुई है। पुलिस ने दोनों को शनिवार को कोर्ट मे पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि दोस्तों में नशे को लेकर विवाद हुआ था और इसके बाद अब्दुल की गला दबाकर हत्या कर दी थी। 26 अप्रैल को कौशर अली ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि उनके बेटे अब्दुल कादिर की दोनों ने हत्या कर शव फेंक दिया। पुलिस ने शव को ठिरिया निजावत खां के पास से शनिवार सुबह शव बरामद किया था। शव के पास मृतक की बाइक और जहरीली दवा की शीशी और इंजेक्शन लगाने वाली एक पैक सिरिंज पड़ी मिली थीञ। दूसरी सिरिंज मृतक के दाहिने हाथ में मिली थी। आरोपियों ने इस हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। पिता का आरोप था कि शुक्रवार शाम करीब छह बजे कादिर को उसके दोनों दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे। देर रात तक वापस न लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कई बार कादिर को फोन किया, लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। शनिवार सुबह भी कादिर के मोबाइल पर कॉल जाती रही, लेकिन फिर भी रिसीव नहीं हो सकी। शनिवार सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों ने फूलों वाली बगिया के पास चकरोड पर उसका शव पड़ा देखा था।।
बरेली से कपिल यादव