घर से नाराज होकर गए फरीदपुर लेखपाल की ट्रेन से कटकर मौत

बरेली। फरीदपुर तहसील में तैनात लेखपाल रामऔतार यादव का शव रविवार सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस आत्महत्या बता रही है। रामऔतार का शनिवार को अपने परिवार में किसी से झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह घर से चले गए। लौट के वापस नहीं आए। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे। लेखपाल की थाना कैंट क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। लाल फाटक के पास शनिवार की शाम उनका पुलिस ने शव बरामद किया। शव के पास से मिले कागजों के आधार पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक थाना प्रेमनगर क्षेत्र के राजेंद्रनगर स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी रामौतार सिंह यादव (59) मूल रूप से भमौरा थाने के इस्लामाबाद गांव के रहने वाले थे। रामौतार फरीदपुर मे लेखपाल के पद पर कार्यरत थे। शनिवार की शाम करीब चार बजे उनका शव लाल फाटक से करीब पांच सौ मीटर बरेली की ओर रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। कुछ ही देर में स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना कैंट पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। कैंट इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि शव की तलाशी लेने पर जेब से मिले पहचान संबंधी कागजातों से शव की शिनाख्त की गई। शाम करीब पौने पांच बजे परिजनों को फोन पर लेखपाल की मौत की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे लेखपाल के बेटे मुकेश ने पिता की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुकेश ने बताया कि पिता शनिवार की सुबह करीब 11 बजे ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। देर शाम तक पिता के वापस न लौटने पर उन्होंने तलाश शुरू की। काफी तलाश के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो मुकेश ने अपने कांधरपुर निवासी चाचा हरपाल सिंह यादव के साथ उनकी खोजबीन शुरू की। उसी दौरान कैंट पुलिस ने पिता की मौत की सूचना उन्हें दी। रविवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मुकेश ने बताया कि राजेंद्रनगर मे उनका परिवार किराए पर रह रहा है। लेखपाल के एक बेटा व दो बेटियां है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *