घर मे लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख, पुलिस जांच में जुटी

बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र मे शांति विहार में शुक्रवार की देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रामसिंह के बंद पड़े घर मे अचानक भयानक आग गयी। आग ने देखते-देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। तेज लपेट उठती देख पड़ोसियों के होश उड़ गए जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक घर मे एक-एक सामान जलकर राख मे तब्दील हो चुका था। रामसिंह का परिवार हिमाचल प्रदेश मे रहकर मजदूरी करता है। उनका घर पिछले काफी समय से बंद पड़ा था और उसमें बिजली का कनेक्शन भी नही था। ऐसे मे सवाल उठता है कि आखिर यह आग कैसे लगी कही यह किसी साजिश का हिस्सा तो नही। पीड़ित परिवार में आशंका जताई है कि किसी ने जानबूझकर उसके घर को आग के हवाले कर दिया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दे कि इस भीषण अग्निकांड मे रामसिंह के घर मे रखा पूरा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। उनके बेटे की शादी मे मिला दहेज के बक्से मे रखे कीमती कपड़े, आलमारी, बिस्तर, बेड, पंखे और करीब एक लाख के सोने चांदी के गहने जलकर खाक हो गए। घर का एक भी समान सही नही बचा। इस घटना से परिवार पूरी तरह टूट गया। राम सिंह ने रोते हुए बताया कि हमने मेहनत मजदूरी करके एक-एक चीज जोड़ी थी पता नही किसकी नजर लग गई। हमारा सब कुछ जलकर खाक हो गया। अब हम कहां जाएं। परिवार इस हादसे के बाद पूरी तरह टूट चुका है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *