बरेली। अज्ञात बदमाशों ने बिथरी चैनपुर से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के घर मे घुसकर तोड़फोड़ की और उन्हें व उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। एक बदमाश ने उनके नौकर पर गोली भी चलाई। इसको लेकर पूर्व विधायक के बेटे ने थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि प्रतिद्वंद्विता के चलते कुछ राजनीतिक लोग उनके पिता की हत्या कराना चाहते है। थाना बारादरी की आशियाना कॉलोनी निवासी भाजपा के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल के बेटे हिमांशु मिश्रा उर्फ विक्की भरतौल ने पुलिस को बताया कि उनके पिता रोज सुबह पांच बजे अकेले ही टहलने जाते हैं। दस नवंबर को किसी कारणवश वह टहलने नही गए। उसी समय सुबह करीब सवा पांच बजे एक बदमाश उनके घर में घुस आया और खिड़की से उनके पिता व उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद उसने लॉन में रखी कुर्सियों, स्कूटी और उनकी कार मे तोड़फोड़ शुरू कर दी।हिमांशु मिश्रा का कहना है कि कुछ राजनीतिक व्यक्ति उनके पिता की लोकप्रियता को समाप्त करने के उद्देश्य से उनकी हत्या कराना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उस बदमाश के अन्य साथी भी थे जो एक कार में बैठे हुए थे। नाजायज हथियारों से लैस इनमें से एक बदमाश ने खिड़की से उनके नौकर पर फायर भी किया। जाते समय वह लोग कह रहे थे कि इस विधायक को जल्दी ही जान से मारना है। ताकि इसके परिवार की राजनीति खत्म हो जाए। उनकी तहरीर पर बारादरी थाना पुलिस ने जानलेवा हमला और तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव