वाराणसी/ लोहता – थाना क्षेत्र के महुवरिया गांव में बीती रात घर में सो रही एक 18 वर्षीय विवाहिता से दबंग पड़ोसियों द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकास में आया है। इस मामले में उसके पती ने लोहता थाने पर मुबारक , इश्लामुद्दीन , मुमताज व हबीब के खिलाफ नामजद तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है ।
पुलिस को सौपी गयी तहरीर में पती ने आरोप लगाया है कि रविवार की रात्रि 12 उसकी पत्नी अपने कमरे में अकेले सो रही थी कि तभी पड़ोस के रहने वाले चार लोग कमरे में घुस आये और कमरे का दरवाजा बंदकर पत्नी का हाथ , मुह बांधकर उसके साथ जोर जबरजस्ती की । इस दौरान विरोध करने पर दबंग युवको ने तमाचा मारते हुए जान से मारने की धमकी दिया । कहा कि इस बात की जानकारी किसी को दिया तो तुम्हारे साथ दोबारा दुष्कर्म करेंगे । इस मामले में पीड़िता के पती के तहरीर मुकदमा दर्जकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जूट गयी ।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल