शाहजहांपुर- शाहजहांपुर थाना जलालाबाद पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए अवैध शस्त्र बना रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने हथियार और उनके बनाने के उपकरण बरामद हुए है पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव कुमार बाजपेयी ने सोमवार को बताया कि थाना जलालाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम शाहपुर निवासी बलराम सिंह उर्फ बबलू अपने घर और अवैध शस्त्र फैक्टरी चल रहा है। पुलिस टीम बीती देर रात्रि शाहपुर मे उसके घर पर दबिश दी और बलराम को घर मे अवैध शस्त्रों का निर्माण करते समय गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से भारी मात्रा मे बने-अधबने अवैध हथियार व हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए है।
-अंकित शर्मा,शाहजहांपुर