बहेड़ी, बरेली। जनपद की बहेड़ी तहसील क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को उसके ही गांव का रहने वाला एक मुस्लिम युवक घर छोड़ने के बहाने रास्ते मे नशीला पदार्थ खिलाकर कैफे पर ले गया। जहां किशोरी ने खुद को अस्त-व्यस्त पाया। किशोरी के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायती पत्र के अनुसार किशोरी 29 अगस्त को दोपहर में नगर के महादेवपुरम मे कोचिंग पढ़ने आई थी। वापसी मे वह सवारी के इंतजार में खड़ी थी तभी गांव निवासी शादाब ने किशोरी को घर छोड़ने की बात कही। गांव निवासी पर विश्वास करना उसे भारी पड़ गया। रास्ते में पिलाई कोल्डड्रिंक से वह बेहोश हो गई। युवक उसे कैफे ले गया। जब होश आया तो उसने अपने आप को अस्त-व्यस्त अवस्था मे कैफे पर पाया। किशोरी ने परिजन को सूचना दी। वह भी मौके पर पहुंचे। जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के देवेंद्र भास्कर, रविंद्र प्रताप सिंह, रजत पंडित, शानू गंगवार, भूपेन्द्र गंगवार उर्फ अंशु, राजकमल सिंह भी थाने पहुंच कर कैफे बंद करने की मांग की। कोतवाल संजय तोमर के नेतृत्व में पुलिस कैफे संचालक को थाने ले आई, और उक्त विपक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव