घर-घर गंगाजल व देव स्थापना को बनेगी योजना, टोली का किया स्वागत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। हरिद्वार आपके द्वार आने जा रहा है। कुंभ में नहीं पहुंच पाने वालों के लिए यह योजना शुरू की गयी है। ऐसे लोगों को घर बैठे गंगाजल प्राप्‍त होगा। जो लोग हरिद्वार में होने जा रहे कुंभ मेले में नहीं पहुंच सकते, उनके घर देव स्थापना, गंगाजल पहुंचाने की कार्य योजना बनाने एक टोली गायत्री तीर्थ शांतिकुंज से कस्बे में पहुंचने पर गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया। जिसका मकसद कोरोना संक्रमण के कारण गंगाजली और प्रेरणाप्रद युग साहित्य पहुंचाने का है। टोली में आए मुरादाबाद जोन के प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि हरिद्वार मे महाकुंभ और शांतिकुंज का स्वर्ण जयंती वर्ष दोनों एक साथ है। इसके साथ ही गायत्री चेतना केंद्र बरेली मे रविवार को गायत्री परिजनों का प्रशिक्षण है। इस प्रशिक्षण मे घर-घर देव स्थापना एवं गंगाजल स्थापित कराने को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही योजना भी बनाई जाएगी। गायत्री मंत्र और यज्ञ से ही मानव मात्र का कल्याण हो पा रहा है। ऋषि सत्ता के तपोबल की वजह से ही हमारा देश अन्य देशों के मुकाबले कोरोना में काफी हद तक व्यापक फैलाव से बचा रहा। स्वागत करने वालों मे गायत्री परिवार के कपिल यादव, दिनेश पांडे, चेतराम गंगवार, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, जगदीश गंगवार, जगदीश प्रसाद शर्मा, मयंक गंगवार, संदीप गुप्ता, गौरव गंगवार, वीरेश सिंह आदि शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *