बरेली। थाना कोतवाली पुलिस ने बिहारीपुर रावण वाली गली में दबिश देकर घर के अंदर पटाखा बनाने वाले आरोपी लकी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं पुलिस अब किला में उस दुकान का पता लगाने में जुटी है जहां से आरोपी ने बारूद को खरीदा था। बारूद बेचने वाले दुकानदार के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि उसके पास विस्फोटक बेचने का लाइसेंस है या नहीं। दुकानदार ने आरोपी लकी को बारूद किस आधार पर बेचा था। इसकी भी जांच की जाएगी। पुलिस ने आरोपी लकी के पकड़े जाने पर उसके पास से 25 केजी बारूद के साथ 5 केजी गंधक पोटाश, मैग्नीशियम, सिल्वर, चुरा के साथ साथ ही तीन सौ से अधिक सुतली बम बरामद किये थे। आपको बता दें कि बिहारीपुर रावण वाली गली निवासी लकी के घर के अंदर पटाखे बनाए जाने की सूचना पुलिस को गुरुवार की देर रात मिली थी। घनी आबादी के बीच पटाखा बनाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी लकी घर के अंदर पटाखा बनाते हुए मिला था।।
बरेली से कपिल यादव