शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में पति-पत्नी और मासूम बच्चों समेत 5 लोग गंभीर रूप झुलस गए। जिनमें से दो मासूम बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल झुलसे हुए सभी पांच लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना थाना कांट क्षेत्र के लिन्थरा गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले वीरेंद्र की पत्नी साधना घर पर खाना बनाने जा रही थी। उसने जैसे ही माचिस की तीली जलाई। वाले हीलीक हुई गैस में भीषण आग लग गई। और देखते-देखते आग में भीषण रूप ले लिया। इसी बीच पास में ही बैठे वीरेंद्र के 8 साल 4 साल और 3 साल के बच्चे आग की चपेट में आ गए। साथ ही बच्चों और पत्नी को बचाने में वीरेंद्र भी गंभीर रूप से झुलस गए। आनन फानन में सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा