बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पत्नी से विवाद के चलते एक युवक ने लेंटर पर लगे कुंडे मे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के स्वजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आपको बता दें कि थाना व कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला साहूकारा निवासी (25) मोनू सिंह की शादी 23 मई को गांव आवा थाना जैतीपुर जिला शाहजहांपुर से ज्योति सिंह उम्र (23) की हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। घरेलू कलह के चलते आपस में दोनों का अक्सर झगड़ा हुआ करता था। मृतक के पिता रनसिंह ने बताया कि रविवार की सुबह को 4 बजे भैंसों को चारा डालकर बात कर रहा था कि बार-बार के झगड़े से मैं तंग आ गया हूं। अब मैं जीना नहीं चाहता। पति-पत्नी छत पर ही रह रहे थे। मोनू सिंह ने लिंटर पर लगे पंखे के कुंडे में लटककर अपनी जान दे दी। एक दो बार धड़कन चलने पर परिजनों ने पास पड़ोस के लोगों की मदद से फंदा काटकर कुंडे से नीचे उतारकर बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। मृतक के पिता रन सिंह की सरिया सीमेंट की दुकान है। बेटे मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमे परिवार व पत्नी पर कार्यवाही न करने की बात लिखी है। प्रथम दृष्टया जांच मे पत्नी से चल रहे विवाद में ही उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव