अम्बेडकरनगर,ब्यूरो – टांडा ब्लाक क्षेत्र के गोबर्धनपुर गांव मेें शनिवार को ग्राम सचिव शैलजा वर्मा और ग्राम प्रधान जंगबहादुर पासवान की अध्यक्षता में खुली बैठक हुई। बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।
बैठक में सरकारी आवास योजना से कुछ लाभार्थियों का चयन किया गया। ग्राम विकास अधिकारी शैलजा वर्मा ने कहा कि जिन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। वह व्यक्ति तत्काल संबंधित योजना का फार्म भरकर जमा कर दें ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा सके। साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कुछ लोगों का चयन किया गया। छूटे हुए लोगों को पात्र गृहस्थी के लिए चयन किया गया। वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए विधवा पेंशन के लिए और दिव्यांग योजना के लिए चयन किया गया। बैठक के दौरान ग्राम प्रधान जंगबहादुर पासवान ने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में राजेन्द्र प्रसाद सिंह,रविन्द्र सिंह,महेंद्र कुमार वर्मा,रामअचल व टाण्डा के पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख विद्या सागर वर्मा आदि उपस्थित थे।
-अखण्ड प्रताप सिंह के साथ विकास वर्मा केदार नगर की रिपोर्ट ।