उत्तराखंड/सतपुली : राजनीति ऐसी चीज होती है जो कोई भी कार्य करवा सकती है बात वर्तमान में बन रहे बड़खोलू सकिनखेत मोटर मार्ग की है जिसका सर्वे कुड़ी गांव ,हेडखोली होते हुए हुआ था परंतु राजनीतिक दबाव के कारण मार्ग को 25 साल पुरानी सर्वे में जबरदस्ती ले जाया जा रहा था जिसको कुड़ी गांव हेडखोली वासियों ने आज रुकवा दिया ,
कुड़ी गांव वासियो का कहना है कि इस मार्ग पर सबसे ज्यादा खेत उन्ही के गांव के कट रहे हैं लेकिन फिर भी हमारे गांव को ही सड़क से नही जोड़ा जा रहा है कुड़ी गांव हेडखोली वासियो का कहना है कि वे विकास के विरोधी नही है पर जब इस मार्ग की वर्तमान सर्वे उनके गांव को लिंक करते हुए हुई थी तो फिर राजनीतिक दबाब में प्रांतीय लोक निर्माण विभाग सड़क की दिशा क्यो बदल रहा है ग्रामीणों का कहना है कि आगे सड़क तभी जाएगी जब उनके गांव से जुड़ेगी
सडक बनने में नियमो की भी ध्वजियाँ उड़ाई जा रही है नियम कहते हैं कि जो भी सड़क बनाई जाए उस पर डंपिंग जोन जरूरी होने चाहिये जबकि ठेकेदार सड़क की मिट्टी लोगो के खेतों में डाल दें रहे हैं
कुड़ी गांव व रौतेला गांव के भू स्वामियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया है व किसी को मुहावजे देने की बात भी नही की गई है बिना अनुमति के सड़क धड़ल्ले से काटी जा रही है
सतपुली से जुड़ने के लिए इस पर पुल निर्माण जरूरी है लेकिन पुल पर अभी निर्माण कार्य शुरू नही किया गया है तो क्या लोक निर्माण विभाग नदी पार हैलीकॉप्टर से करवाएगा
आज ग्रामीणों ने सड़क निर्माण रोक दिया है उनका कहना है सड़क जाएगी पर कुड़ी गांव हेडखोली होते हुए ही जाएगी यदि हमारे गांव से सड़क नही गई तो हम आन्दोलन करने पर विवश होंगे आज मौके पर स्थानीय समाजसेवी जगदम्बा डंगवाल पूर्व प्रधान गौतम नेगी इन्द्रमोहन डोभाल कल्याण सिंह शशिकिसोर डंगवाल अरबिंद सीटू भोली मनीष डोभाल व ग्रामीण मौजूद थे।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल