गाजीपुर – ग्राम रोजगार सेवकों का लगातार तीसरे दिन विकास भवन में धरना जारी रहा। ग्राम रोजगार सेवकों ने धरना स्थल पर शुद्धि बुद्धि यज्ञ सुंदरकांड पाठ किया। धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने कहा कि लगातार तीन दिन से ग्राम रोजगार सेवक अपनी मांगों के समर्थन में विकास भवन में धरना दे रहे हैं परंतु अब तक जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ। जनपद के ग्राम रोजगार सेवकों में जबरदस्त आक्रोश उबलता जा रहा है उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम से भगवान उनको सद्बुद्धि दे ताकि ग्राम रोजगार सेवकों के बकाए 2 वर्षों का मानदेय भुगतान किया जा सके। और बताया कि कल ग्राम रोजगार सेवक विकास भवन में भिक्षाटन कर अपना रोष व्यक्त करेंगे। धरने में मुख्य रुप से पिंटू पांडे, विकास यादव, रामविलास, विवेकानंद, अशोक, विजय, रामदुलार, महेंद्र, सत्येंद्र, अभिषेक, शशि कला, सुनीता मौर्य, शीला आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन अशोक यादव ने किया।
प्रदीप दुबे