* प्रधान अध्यापकों एवं ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी निकाय सदस्यों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
बरेली। समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत प्रधान अध्यापकों एवं ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी निकाय सदस्यों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम, डायट परिसर, फरीदपुर में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) श्याम बिहारी लाल, माननीय विधायक, फरीदपुर रहे। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि बीडीओ राम शंकर, एडीओ पंचायत ख्वाजा, डायट प्रवक्ता डॉ. नीति माहौर एवं डॉ. अर्चना शर्मा रहे। माननीय विधायक फरीदपुर प्रोफ़ेसर श्याम बिहारी लाल ने प्रधानों का आह्वान किया कि वे बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने हेतु अभिभावकों को जागृत करें। स्कूल के साथ सीधे तौर पर जुड़ें। स्कूल का सहयोग करें। माननीय विधायक जी ने सभी को अपने प्रेरक उद्बोधन से मंत्रमुग्ध और प्रेरित किया और बच्चों के विकास हेतु शिक्षकों के साथ ग्राम प्रधानों को भी विशेष प्रयास करने की अपील की।
इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। एस आर जी डॉ. लक्ष्मी शुक्ला तथा ब्लॉक के सभी एआरपी ने विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। डी.बी.टी. पर एआरपी राजेश मौर्य, ऑपरेशन कायाकल्प पर डॉ. अखिलेश उपाध्याय, निपुण भारत मिशन पर एसआरजी डॉ. लक्ष्मी शुक्ला, विद्यालय प्रबंध समिति पर जयपाल, बालिका शिक्षा के महत्व पर डॉ. नेहा यादव, शिक्षा में मनोविज्ञान की उपयोगिता पर लक्ष्मी कांत शुक्ला ने अपने विचार रखे। डायट प्रवक्ता डॉ. नीति माहौर और डॉ. अर्चना शर्मा ने भी अपना प्रेरक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में रुचि सैनी, कौसर अनीस, जिया उल हसन, शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ज़हरूद्दीन, कमल सिंह राजपूत, श्याम सिंह, छोटेलाल चौधरी आदि ने भी अपने विचार रखे।
डॉ. संजीव शर्मा, शिवम, ताजीम, राजीव शुक्ला, आदि का विशेष सहयोग रहा।
बीईओ फरीदपुर तौसीफ अहमद ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. नेहा यादव ने किया।