हमीरपुर – मौदहा क्षेत्र के किसवाही गांव में लगातार बारिश के चलते एक मोहल्ले में जलभराव हो गया है और वर्षा के जल से लोगों के कच्चे मकान भी भरभरा कर गिरने लगे हैं गांव निवासी मुन्ना कुशवाहा और देवराज कुशवाहा ने बताया कि हमारे कच्चे मकान गिर चुके हैं उन्होंने कहा कि बारिश का पानी भरने से गरीबों के कच्चे आशियाने गिर रहे हैं साथ ही कहा कि राजस्व विभाग की टीम व जिला प्रशासन को अवगत कराना चाहते हैं कि गांव का निरीक्षण कर पीड़ित लोगों को तुरंत सहायता प्रदान करने का काम करें उन्होंने कहा कि गांव में वर्षा के पानी से ग्रामीणों के कच्चे आशियाने गिरने की व मोहल्ले में पानी भरने से मोहल्ले वासियों के घरों के अंदर अनाज व कपड़े आदि का नुकसान भी हुआ है गांव मुन्ना कुशवाहा और देवराज कुशवाहा आदि के मकान गिर चुके हैं।