ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, दिए पुरस्कार व मेडल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार को मिनी स्टेडियम उनासी मे विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और भाजपा नेता सत्येंद्र सिंह यादव ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन करा रही क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कु. शैफाली शर्मा ने बताया कि जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ मे कामिनी प्रथम, नीलम द्वितीय, 800 मीटर में स्वाति प्रथम, द्वितीय उन्नति, हाईजंप में प्रथम रहनुमा, द्वितीय किरन ने स्थान प्राप्त किए। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रथम वरुण, द्वितीय आनंद, 800 मीटर मे बृजेश प्रथम, यूसुफ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग के 200 मीटर दौड़ मे नीलम प्रथम, अंशिका द्वितीय 400 मीटर दौड़ मे पायल प्रथम, खुशबू द्वितीय, 800 मीटर दौड़ मे कु स्वाति प्रथम, कुमारी उन्नति द्वितीय, हाईजंप मे कुमारी पायल प्रथम, खुशबू द्वितीय स्थान प्राप्त किया।जबकि बालीबाल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में उनासी टीम ने प्रथम और जानकी देवी इंटर कालेज की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी जूनियर वर्ग मे योगेश की टीम ने प्रथम स्थान और चक्का फेंक मे अजय प्रथम, गोलाफेंक मे द्वितीय दिलीप, लंबी कूद मे अरुन द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आकांक्षा प्रथम, 200 मीटर मे कु पायल प्रथम, 800 मीटर दौड़ में दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जबकि बालीबाल प्रतियोगिता में खडुआ ने प्रथम और उनासी टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग मे गोला फेंक मे औंध का दिलीप द्वितीय रहा। अच्छे प्रदर्शन पर उच्च प्राथमिक विद्यालय नारा फरीदापुर के खेल अनुदेशक मोहन स्वरूप को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि सत्येंद्र सिंह यादव ने विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। बीओ शैफाली शर्मा ने अतिथियों का मुमेंटो देकर स्वागत किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *