ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए किया प्रदर्शन, बोले- बिजली, रोड नहीं तो वोट भी नही

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्राचीन देव स्थल पर बिजली व सड़क निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में मतदान का पूर्ण बहिष्कार करने की चेतावनी देते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने इस बार विधानसभा चुनाव में रोड नहीं, तो वोट नहीं…का नारा बुलंद किया है। आपको बता दे कि फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के गांव कुरतरा, सतुईया खास, पटबईया, खरगपुर के बीचो बीच लक्ष्मन जाति – माता रानी देव स्थल है। जो करीब 14 गांव के लोगो का आस्था का केंद्र है। प्राचीन काल का देवस्थल होने के बाबजूद देवस्थल पर न तो विजली है और न ही देवस्थल तक जाने वाले उबड़ खाबड़ रास्ते पर सड़क निर्माण हुआ। रविवार को देव स्थल पर कुरतरा, सतुईया खास, खरगपुर आदि गांव निवासी हरप्रसाद गंगवार, टीकाराम सागर, महेश चौहान, मूलचंद, राजाराम, किशन लाल, प्रदीप कुमार, भगवान दास, पप्पू, रामकिशोर, कृष्णपाल आदि ने बैठक करके संकल्प लिया। आगे बताया कि प्राचीन देव स्थल पर अब तक बिजली और देवस्थल पर सड़क निर्माण नहीं होने से आगामी विधानसभा में वह और उनके गांव के लोग मतदान नहीं करेंगे। तीन साल पहले मंदिर कमेटी ने क्षेत्रीय विधायक डीसी वर्मा को एक कार्यक्रम में देवस्थल पर बुलाया था। उन्होंने देवस्थल पर मौजूद सैंकड़ो ग्रामीणों को भरोसा दिया था कि वह एक साल के अंदर बिजली और देवस्थल तक आने वाले उबड़ खाबड़ रास्ते पर डामर रोड डलवा देंगे लेकिन बिजली और रोड डालना तो दूर तबसे विधायक ने सूरत तक नही दिखायी। कमेटी अध्यक्ष खेमपाल गंगवार ने पैरवी करके बिजली विभाग से एस्टीमेन्ट बनवाकर विधायक को दिया तो उन्होंने सरकार की तरफ से बिजली पहुंचाने का वादा किया। इससे पहले भी जन प्रतिनिधि चुनाव मे बिजली और रोड का दावा करके ग्रामीणों को छलकर वोट लेते रहे है इसलिये सभी ग्रामीणों ने संकल्प लिया है बिजली और रोड नही तो वोट नही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *