बरेली। सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों का गुस्सा दूसरे दिन शनिवार को और उग्र हो गया। नगरायुक्त से ग्रामीणों की वार्ता बेनतीजा निकली। बातचीत करने के बाद ग्रामीणों ने भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया। सड़क जाम करने को लेकर ग्रामीणों की सीओ के साथ नोकझोंक हुई। परसाखेड़ा गौटिया और गोकिलपुर गगईया मे सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन नगर निगम गेट पर दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने कुछ ग्रामीणों से बातचीत की जो विफल हो गई। नगर आयुक्त ने शासन को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया जबकि ग्रामीण लिखित मे मांगते रहे। ग्रामीणों ने शाम चार बजे भूख हड़ताल की चेतावनी दी। आपको बता दें कि 76 साल से सड़क न बनने से नाराज ग्रामीण शुक्रवार सुबह से धरना दे रहे है। बेहद ठंडे मौसम मेरात काटने के बाद सुबह अधिकारियों के आने का इंतजार किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध भी किया। जिससे कुछ देर के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि कोतवाली पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण कर लिया। काफी देर इंतार करने के बाद नगर आयुक्त ने ग्रामीणों को बातचीत के लिए बुलाया। ग्रामीण सुखदीश कश्यप दो-चार ग्रामीण महिलाओं के साथ बातचीत करने पहुंचे। नगर आयुक्त ने सड़क बनवाने का प्रस्ताव शासन को भेजकर जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीणों ने लिखित मे जल्द सड़क बनवाने का आश्वासन मांगा। वार्ता विफल होने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा और तेज हो गया। उन्होंने बताया कि जो राशन वह लेकर आए थे वह खत्म हो चुका है। अब वह चार बजे से भूख हड़ताल करेंगे जब तक सड़क का निर्माण शुरू नही हो जाता। दोपहर तक कोतवाली पुलिस फोर्स नगर निगम गेट पर तैनात थी।।
बरेली से कपिल यादव