गौतम बुद्ध ने विश्व को प्रेम और शांति का पढ़ाया पाठ

बरेली। रविवार को बुद्ध जयंती समारोह समिति की ओर से महात्मा बुद्ध की जयंती संजय कम्युनिटी हाल में धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि आंवला सांसद नीरज मौर्य ने कहा, भगवान बुद्ध ने दुनिया को जियो और जीने दो के तहत करुणा, मैत्री, विश्व बंधुत्व, विश्व शांति का उपदेश देकर सामाजिक बुराइयों, पाखंड आदि को समूल नष्ट किया और आदर्श समाज की स्थापना कर दुनिया में विश्व शांति स्थापित करने एवं समाज को सुशिक्षित बनाने का पाठ पढ़ाया था। मुख्य वक्ता तपेंद्र प्रसाद शाक्य ने भगवान बुद्ध के द्वारा स्थापित त्रिशरण, पंचशील, चार आर्य सत्य, अष्टांगिक मार्ग आदि पर विस्तार से जानकारी दी। संचालन संयुक्त रूप से बनवारी लाल मौर्य एडवोकेट एवं रमेश मौर्य ने किया। अध्यक्षता ज्ञानेंद्र सिंह मौर्य एडवोकेट ने की। कार्यक्रम के संयोजक रामपाल सिंह मौर्य ने सभी का आभार जताया। इंजीनियर अनीस अहमद खान, शिवचरण कश्यप, विजयपाल सिंह, अगम मौर्य, डॉ. एमएल मौर्य, बृजेंद्र पटेल, डॉ नरेंद्र गौतम, कल्पना सागर, आदेश यादव गुड्डू, मो. कलीमुद्दीन, खंजन लाल मौर्य, नंदकिशोर मौर्य, राज सिंह यादव, राम सिंह मौर्य, बुद्ध जयंती समारोह समिति के संयोजक देवेन्द्र मौर्य, शिव कुमार मौर्य, बीडी मौर्य, अशोक महान सेवा संघ के अध्यक्ष कुंवर भूपेंद्र मौर्य आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *