बरेली। रविवार को विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक भी हुई। इसमें निदेशक ने निर्देश दिया कि गोशालाओं की मॉनिटरिंग पशु पालन विभाग, पंचायती राज, विकास विभाग, गृह विभाग, कृषि विभाग और राजस्व विभाग आपसी सहयोग से करें। बताया कि गोशालाओं में हरे चारे की भरपाई साइलेज से की जा सकती है। वृहद गो संरक्षण केंद्र महेशपुर शिवसिंह में बाउंड्री वाल तत्काल बनाने को कहा। बोले, यदि किसी गोशाला मे जलभराव की स्थिति आती है तो तत्काल गोवंश को सुरक्षित स्थान पर रखा जाए। भरण पोषण की डिमांड निर्धारित तिथि तक अवश्य कर दें। जनपद में बर्ड फ्लू एवं लम्पी स्किन डिसीज का कोई केस नही है। फिर भी सहयोगी विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर सघन निगरानी करते रहें। एफएमडी टीकाकरण शत प्रतिशत भारत पशुधन एप पर फीड कराएं। सीडीओ देवयानी ने कहा कि गोशाला मुख्यमंत्री की प्राथमिकता मे है। सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। अपर निदेशक डॉ एमपी सिंह, सीवीओ डॉ. मनमोहन पांडेय, डीपीआरओ कमल किशोर, संयुक्त निदेशक रोग नियंत्रण डॉ. विवेकानंद गंगवार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव