गोविन्दचक में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने की बैठक

बिहार:(सारण) छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय गोविन्द चक के परिसर मे फेयर प्राइस डिलर एसोसिएशन सदर सोनपुर प्रखंड का बैठक सारण जिला डिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष युगल किशोर भारती के उपस्थिति में हुआ।बैठक मे जनवितरण प्रणाली विक्रेताओ के संगठन के मजबूती तथा भिन्न -भिन्न समस्याओ पर गंभीरता से चर्चा की गई ।तथा उसके निरा करण हेतु सही कदम पर बल दिया गया ।बैठक मे उपस्थित विक्रेता अपने -अपने विचार व्यक्त किए ।बैठक मे मुख्य रूप से डिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र राय,प्रखंड एसोसिएशन के पदाधिकारी द्रवेस राय, रवि रंजन सिंह (सोनु ),श्यामदेव सिंह, रघु वंश राय,मनु लाल भगत, कृष्णा राय,सुशील राय,सुखदेव साह,शिवदयाल साह, विमल कुमार ,रामचंद्र भगत, प्रियव्रत सिंह, हरेन्द्र शर्मा,मुन्ना कुमार, अभिमन्यु गुप्ता,भोला कुमार, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र राम,लक्ष्मी नारायण राम,अध्यक्ष अमनौर, ,मुकेश कुमार ,सहादूर राम,संतोष कुमार तथा दर्जनों विक्रेता मौजूद थे ।
रिपोर्ट: गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ छपरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *