गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, दरोगा समेत चार सस्पेंड

रामनगर, आंवला, बरेली। रामनगर मार्ग पर रेलवे लाइन के किनारे खेत मे गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा हो गया। पुलिस ने अवशेषों को दफन कराकर आठ तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सात संदिग्धों को हिरासत मे लिया है। वही एसएसपी अनुराग आर्य ने चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। चौकी पर तैनात होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए भी रिपोर्ट भेजी गई है। रामनगर मार्ग पर रेलवे लाइन के किनारे खेत मे गोवंश के अवशेष मिलने की जानकारी होने पर काफी संख्या मे लोग जमा हो गए। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के लोग पहुंच गए। घटना से आक्रोशित लोगों न हंगामा शुरू कर दिया। इसकी सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाकर शांत कराया। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रदेश महामंत्री सुनील गुप्ता, जिलाध्यक्ष अनुपम शंखधार, पवन श्रीवास्तव और पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना आदि ने घटना को लेकर आक्रोश जताया। उधर गोकशी के मामले मे नाराजगी जताते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने मनौना चौकी प्रभारी राजकुमार, मुख्य आरक्षी शमशेर अली, पीआरबी के मुख्य आरक्षी मोहम्मद इमरान, आरक्षी पंकज कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। चालक होमगार्ड आस मोहम्मद के खिलाफ कार्यवाही के लिए जिला कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी गई है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए है। मामले को लेकर सीओ आंवला नितिन कुमार ने बताया कि पवन निवासी चम्पतपुर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ढिलवारी निवासी बॉबी चौहान के खेत मे गोवंश के अवशेष पड़े है। पशु चिकित्साधिकारी ने दो गोवंशों के अवशेष होने की पुष्टि की है। जांच के लिए सैंपल कलेक्ट करने के बाद अवशेषों को नियमानुसार जमीन मे दबा दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *