बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गुलशन नगर बस्ती रविवार दोपहर उस समय दहल उठी जब एक ईको गाड़ी मे गैस रिफिलिंग के दौरान अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास में खड़ी दूसरी गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दोनों गाड़ियां धू-धू कर जल उठी और पूरी तरह राख हो गई। घटना गन्ना दफ्तर के नजदीक, छोटेलाल श्यामाचरण इंटर कॉलेज वाली गली की बताई जा रही है, जहां एक व्यक्ति लंबे समय से अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार करता था। हादसे के दौरान पूरे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी तेज थी कि फायर टीम को बुलाना पड़ा। सूचना मिलते ही फायर इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते तीसरी ईको गाड़ी को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह व नायब तहसीलदार दिवाकर सिंह ने गैस रिफिलिंग करने वाले के घर की तलाशी ली, जहां से 19 घरेलू सिलेंडर और गैस पम्प बरामद किए गए। इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। फायर इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार आग बुझाने के प्रयास में तीन लोग झुलसने से घायल हुए है। जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में लंबे समय से गैस रिफिलिंग का यह खतरनाक धंधा घड़ल्ले से चल रहा था। जिसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन कार्रवाई नही हुई।।
बरेली से कपिल यादव
