*घटना सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी स्थित गेस्ट हॉउस का
वाराणसी – वाराणसी जनपद के सिगरा थाना अंतर्गत परेड कोठी क्षेत्र में फिर एक घटना हुआ.मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह राजेन्द्र गेस्ट हाउस(लाज) में देर शाम को ठहरे युवक,युवती के कमरे का सफाई करने के लिए गया गेस्ट हाउस कर्मचारी जब दरवाजा खोलने गया.तो बेड पर रेनू 24 वर्षिय नामक युवती को मृत अवस्था में देख होटल कर्मचारी ने तत्काल इसकी सूचना होटल मैनेजर को दी। वही जानकारी के अनुसार युवती के साथ आया साथी अमित 27 वर्ष नामक युवक गला घोंट कर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया ,होटल मैनेजर विश्वनाथ उपाध्याय ने बताया कि कल शाम युवतीरेनू 24 वर्ष और अमित 27 वर्ष ने कमरा लिया था और उपचार करने हेतु वाराणसी आने की बात बताई थी घटना को अंजाम देने के बाद से ही अमित फरार है।
वही घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी, सीओ अनिल कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक सिगरा आशुतोष ओझा, उपनिरीक्षक रिजवान बेग सहित सिगरा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। सीओ चेतगंज अनिल कुमार ने बताया कि युवक, युवती दोनों झारखंड के निवासी हैं मौके से गला घोटकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी मौजूद थी। वही सीओ चेतगंज ने बताया कि युवती का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वजह स्पष्ट होगी।
रिपोर्टर:- महेश पाण्डेय